भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक में विभागवार विधानसभा प्रश्नों, लंबित आश्वासनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए तथात्मक एवं संपूर्ण जवाब देने के निर्देश दिये। बैठक में सभी विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह एवं विभाग प्रमुख उपस्थित थे।