भोपाल : मेडिकल कॉलेज दतिया के निर्माण की नियमित समीक्षा जाएगी। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बताया कि दतिया मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक वर्ष 2016 से अध्यापन प्रारम्भ करने की दिशा में विभाग स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। शुरुआत में 100 सीट्स के साथ महाविद्यालय कार्य शुरू करेगा। दतिया जिला माँ पीताम्बरा के साथ ही अन्य अनेक पर्यटन महत्व के स्थान के कारण जाना जाता है। जिले में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मेडिकल कॉलेज दतिया के विकास यात्रा में अहम कड़ी होगी। दतिया के समग्र विकास में जिले के नागरिक भी सहभागी बन रहे हैं। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि इन प्रयासों में जागरूक नागरिकों का भी अहम् योगदान है।