कटनी(ईन्यूज़ एमपी)-कार्यों में लापरवाही बरतने, वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने, जीयो टैग का कार्य ना करने, समीक्षा बैठकों अनुपस्थित रहने के साथ ही जारी शोकाज नोटिस का जवाब ना देना, ग्राम पंचायत पुंछी के जीआरएस पर भारी पड़ा। सीईओ जनपद कटनी ने तत्काल प्रभाव से जीआरएस की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पुंछी में ग्राम रोजगार सहायक सूरज पाण्डेय पदस्थ थे।