enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिले के पौन दर्जन ग्रामों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण....

जिले के पौन दर्जन ग्रामों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण....

उमरिया(ईन्यूज़एमपी)-कलेक्टर माल सिंह ने मानपुर विकासखण्ड अंतर्गत बरबसपुर, सरसवाही, ददरौडी, बरतराई, कोड़ार, कोलर, रक्सा, करौंदीटोला तथा कठार स्थित प्राथमिक, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, उचित मूल्य दुकान, पंचायतों में किए गए वृक्षारोपण मध्यान्ह भोजन, शिक्षक एवं छात्रों की उपस्थिति के अलावा ग्रामीणों से शासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रणमत सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी मन मोहन सिंह कुशराम, एपीसी कुबेरशरण द्विवेदी उपस्थित रहे।

भ्रमण के दौरान बरबसपुर, सरसवाही एवं ददरौडी में 10 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र नही खुलने, ददरौडी में 7 में से 4 शिक्षक अनुपस्थित, मध्यान्ह भोजन मीनू के आधार पर नही बनने, बरतराई में मार्च के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन नही मिलने, पांच शिक्षकों में से पूजा परमार, लोकेश पवार के अलावा प्रधानाध्यापक सियाराम बैगा, रावेंद्र प्रसाद राव एवं कुमारी प्रीति सोनी अनुपस्थित पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति सोनी स्कूल खुलने से लेकर आज दिनांक तक अनुपस्थित हैं, वहीं छात्रों ने बताया कि सातवी एवं आठवीं कक्षा की गणित एवं आठवी कक्षा की हिंदी की पुस्तक नही मिली है। 158 छात्रों में से मात्र 21 छात्र ही उपस्थित पाए गए।

इसी प्रकार प्राथमिक, माध्यमिक शाला कोड़ार में 230 छात्रों में 76 छात्र उपस्थित पाए गए। मांगेश्वर ठाकरे सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए वहीं 20 जून के बाद ही मध्यान्ह भोजन का वितरण करना बताया गया। कोड़ार निवासी शोभेलाल बैगा, विजय यादव, बृजनाथ बैगा, बिज्जू बैगा, जय प्रकाश बैगा, भगवानदीन एवं दादूराम यादव ने बताया कि किसानों को खाद, बीज का वितरण अभी तक नही किया गया है। शोभेलाल बैगा ने बताया कि मोहन यादव द्वारा पट्टे की जमीन हड़प ली है और रास्ता भी बंद कर दिया है, जिसकी जांच कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।
आंगनबाड़ी केंद्र कोलर में 40 मे से 9 बच्चे उपस्थित मिले। कार्यकर्ता ने बताया कि 4 कुपोषित बच्चे है लेकिन वे केंद्र नही आ रहे है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोलर में 4 शिक्षकों में एक अनुपस्थित पाया गया। वही बच्चे भी 50 प्रतिशत से कम उपस्थित पाए गए। वृक्षारोपण विद्यालय मे नही होने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर किया। जर्जर भवन के लिए 75 हजार रूपये स्वीकृत हुआ था लेकिन डीपीसी कार्यालय द्वारा अभी तक राशि अंतरित नही की गई जिसकी जांच कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शासकीय हाई स्कूल रक्सा में 108 दर्ज छात्रों में से 67 छात्र उपस्थित पाए। मध्यान्ह भोजन भी प्राप्त हो रहा है शिक्षको की कमी के लिए अतिथि शिक्षकों को भर्ती नियमानुसार की जाएगी।

Share:

Leave a Comment