enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाएगी:- मुख्यमंत्री शिवराज

आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाएगी:- मुख्यमंत्री शिवराज

शाजापुर(ईन्यूज़ एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शाजापुर जिले के शुजालपुर में आईटीआई के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी जरूरी है। आईटीआई में प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि की जा रही है ताकि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। राज्य सरकार द्वारा भी प्रशिक्षणार्थीयों के प्लेसमेंट की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के लिये ऋण की गारंटी राज्य सरकार देगी और 15 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी तथा पांच साल तक पांच प्रतिशत ब्याज भी राज्य सरकार अदा करेगी।

Share:

Leave a Comment