enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चालान से राशि जमा करने की प्रक्रिया समाप्त,अब सायबर ट्रेजरी से जमा होगी शासकीय राशि

चालान से राशि जमा करने की प्रक्रिया समाप्त,अब सायबर ट्रेजरी से जमा होगी शासकीय राशि

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-शासन के पक्ष में जमा की जाने वाली दस हजार रूपये से अधिक की राशि अब सायबर ट्रेजरी के माध्यम से ही विभिन्न मदों में जमा होगी। राज्य शासन के वित्त विभाग ने 30 जून के बाद दस हजार रूपये से अधिक की शासकीय राशि को भौतिक चालान से बैंकों में जमा करने की प्रक्रिया को पूर्णतः समाप्त कर दिया है।
इस बारे में सभी जिला कलेक्टरों को वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं। आदेश में कहा गया है कि ऐसे जमाकर्त्ता जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है अथवा जो वसूली, कर, शुल्क, अर्थदण्ड या राजस्व बकाया की राशि नकद जमा करना चाहते हैं, वे किसी भी एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क सेंटर के माध्यम से कियोस्क शुल्क का भुगतान कर राशि शासन के खाते में जमा कर सकते हैं। उन्हें संबंधित विभाग के अधिकारी को एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से सायबर ट्रेजरी में जमा की गई राशि की पावती प्रस्तुत करनी होगी।
आदेश में कहा गया है कि ऐसे जमाकर्त्ता जिनके पास इंटरनेट की सुविधा है, वे नेट बैंकिंग के माध्यम से शासकीय राशि वित्त विभाग की वेबसाइट एमपी ट्रेजरी में सायबर ट्रेजरी पर सीधे संबंधित मद में जमा कर सकेंगे।

Share:

Leave a Comment