बडवानी(ईन्यूज़ एमपी)-निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड पानसेमल की दो शालाओ से अनुपस्थित तीन शिक्षको पर तथा बंद पाई गई 1 शाला के समस्त स्टाफ पर भी कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी अशरफ खांन ने निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड पानसेमल के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोरतलाई के सहायक अध्यापक मीना पंवार एवं रंजीता सोलंकी तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय मलफा के उच्च श्रेणी शिक्षक एजे पटेल के अनुपस्थित पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की है। इसी प्रकार उनके निरीक्षण के दौरान दोपहर को शासकीय प्राथमिक विद्यालय पटेल फल्या आमझीरी बंद पाये जाने पर इस शाला में पदस्थ समस्त स्टाफ के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की है। दो विद्यालयो में नही मिले विद्यार्थी:- अधिकारियो के निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय मलफा तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय आमझीरी में एक भी विद्यार्थी उपस्थित नही मिलने पर इन संस्था के पदाधिकारियो पर भी उचित कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। मध्यान्ह भोजन न देने वाले पर होगी कठोर कार्यवाही:- निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय टाण्डा फल्या जाहूर में स्कूल प्रारंभ होने के दिनांक से ही मध्यान्ह भोजन न देने वाले स्व-सहायता समूह के विरूद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।