बड़वानी(ईन्यूज़ एमपी)-आबकारी विभाग ने ग्राम मेहंदीबेड़ी, नावादपुरा और टेमला में दबिश देकर 1600 किलो महुआ लहान नष्ट किया है। इस दौरान विभाग ने 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब भी जब्त की है। इस दौरान अवैध शराब के 8 प्रकरण भी पंजीबद्ध किये गये है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री विक्रमदीप सागर से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कार्रवाई में राजपुर प्रभारी उपनिरीक्षक नफीस खांन, उप निरीक्षक बड़वानी राकेश मण्डलोई, उप निरीक्षक सेंधवा शेरसिंह मोरे एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।