रीवा(ईन्यूज़ एमपी)-रीवा में हुई अत्यधिक वर्षा के चलते बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। ज्यादातर जगहों में पानी भर गया है, सड़के पूरी तरह से डूब चुकी हैं जिस कारण से आवागमन अवरुद्ध है।इन्ही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुये सीईओ जिला पंचायत रीवा मयंक अग्रवाल द्वारा समस्त शासकीय व प्राईवेट विद्यालयों में दो दिवस का विशेष अवकाश घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार 12 जुलाई और 13 जुलाई को सभी विद्यालय बंद रहेंगे, इस दौरान कार्यालयीन कार्य व्यबस्था के लिये कार्यालय खुले रहेंगे।