enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग में बस ऑटो सहित 3 वाहन जप्त व 5 हजार रुपये का शमन शुल्क जमा

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग में बस ऑटो सहित 3 वाहन जप्त व 5 हजार रुपये का शमन शुल्क जमा

बुरहानपुर(ईन्यूज़ एमपी)-परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों एवं यात्री वाहनों की जांच हेतु इन्दौर-इच्छापुर रोड़ पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 25 से अधिक वाहनों की जांच की गई। विभाग द्वारा वाहनों के जांच के दौरान वाहनों के फिटनेस, परमिट, टैक्स, बीमा, पीयूसी, लाइसेंस आदि दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान बस क्रमांक MP13C5716 बिना परमिट संचालन करते हुए पाई गई। बस को जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय में रखा गया। जांच के दौरान एक यात्री ऑटो, जिसके दस्तावेज नहीं थे। एक माल वाहन जिसका लाईफ टाईम टैक्स बकाया था, जिसे जब्त कर जिला परिवहन कार्यालय में रखा गया। जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों पर कार्यवाही कर 5000/- रूपये का शमन शुल्क जमा किया गया। परिवहन विभाग द्वारा अवैध वाहनों के खिलाफ निरंतर जांच की कार्यवाही की जा रही है। समस्त वाहन चालक वाहन से संबंधित दस्तावेज वाहन के साथ ले कर चले।

Share:

Leave a Comment