शाजापुर(ईन्यूज़ एमपी)- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुजालपुर और अकोदिया पहुंचकर करोड़ो रूपये की लगत से कई विकास कार्यो का लोकार्पण किया तथा महाराणा प्रताप व डां.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शुजालपुर में रोड शो किया तथा 3 करोड 2 लाख रूपये की लागत से बने सिविल अस्पताल, 3 करोड 50 लाख रूपय लागत से बने आईटीआई भवन तथा 4 करोड 77 लाख रूपय लागत से बने जजों के लीए शासकीय आवास का लोकार्पण किया। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अकोदिया में 110 करोड रूपय की लागत की शुजालपुर-सांरगपुर सङक व पंडित दिनदयाल उद्यान तथा महाराणा प्रताप व डों.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।