सतना(ईन्यूज़ एमपी)-मैहर नगरपालिका में समिल्लित हुये कई गावं आज भी मुलभुत सुबिधाओं को मोहताज हैं, कहने को तो ये नगरपालिका क्षेत्र में आते हैं लेकिन इन गावों की सुबिधाओं की अगर बात की जाये तो इनमें नगरपालिका बाली कोई भी बात नहीं है| गावों में मुलभुत सुबिधाओं की कमी के कारण मैहर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 24 में जोरदार बारिश से जहाँ कई घरों में पानी घुस गया वही सड़कें पानी से लबालब हो गयीं है| घरों और सड़कों में बारिश का पानी भर जाने के कारण आम जनता घरों में कैद होने को मजबूर है|