enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तेज बारिश के कारण महुआ का पेड़ घर पर गिरा, घर क्षतिग्रस्त

तेज बारिश के कारण महुआ का पेड़ घर पर गिरा, घर क्षतिग्रस्त

रीवा(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के तहसील हनुमाना अंतर्गत ग्राम चंदेह में बड़ी दुर्घटना उस बक्त टल गयी जब बारिश के कारण महुआ का पेड़ एक घर पर जा गिरा | पेड़ गिर जाने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया है| जब पेड़ गिरा तब घर में कोई नहीं था जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटित होने से बच गयी| लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से अभी तक कोई भी सरकारी अमला क्षतिग्रस्त घर का जायजा लेने नहीं पहुंचा है | जानकारी के अनुसर यह घर मनबसुआ पटेल पत्नी उग्रसेन पटेल का है, घटना के बाद पीड़ित ने शासन प्रशासन से राहत राशि की मांग की है |

Share:

Leave a Comment