रीवा ( प्यूष शुक्ल ) पिछले तीन दिनों से ह़ रही बारिश के चलते रीवा में पानी चौतरफा पानी ही पानी दिखाई दे रहा है कई नदी नाले जंहा उफान पर हैं वंही शहर की निचली कालोनियों में पानी भरना शुरू हो गया है । "मौपम के हालात अगर इसी तरह कायम रहे तो गत बर्ष की स्थिति निर्मित हो सकती है हलाकि अभी तक स्थित सामान्य है ।