मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)-प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस के मिश्रा ने लापरवाह एवं उदासीनता के चलते सरपंच सहित सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जनपद पहाडगढ की ग्राम पंचायत जलालपुर के सरपंच रामअवतार त्यागी, सचिव रामबीर सिंह त्यागी और ग्राम रोजगार सहायक देवकीनंदन त्यागी को लापरवाही के आरोप में कारण बताओं नोटिस जारी किया। विदित है कि ग्राम पंचाययत के ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है कि फर्जी नाम से मस्टर में अंकित कर राशि का भुगतान किया है। जिसमें 39435 रूपये की राशि प्रभक्षण किया है। जो कि निर्देशों की अवहेलना पाया गया है। इस संबंध में पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 एवं 92 के तहत पद से पृथक करने एवं बसूली की कार्यवाही की जावे।