इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)-राज्य निर्वाचन आयुक्त आर.परशुराम संभाग स्तर पर अनुसूचित क्षेत्रों के नगरीय निकायों के आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे| श्री परशुराम 12 जुलाई को प्रात: 11 बजे संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में कमिश्नर, पुलिस महानिरीक्षक संबंधित जिलों के कलेक्टर, एस.पी. एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।