enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एक्सीलेंट में प्रवेश उत्सव का आयोजन .. विधायक केदारनाथ शुक्ल ने किया शुभारंभ

एक्सीलेंट में प्रवेश उत्सव का आयोजन .. विधायक केदारनाथ शुक्ल ने किया शुभारंभ

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) उत्कृठ विद्यायालय सीधी के सेवानिवृत्त प्राचार्य आर पी तिवारी द्वारा संचालित एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल दक्षिण करौंदिया में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल , पुनीत नरायण शुक्ल , विश्वबंधुधर द्विवेदी , रामनरेश शुक्ल सहित शिक्षा जगत के लोग मौजूद रहे।

प्रवेशोत्सव समारोह को सम्वोधित करते हुये विधायक श्री शुक्ल ने संस्था के डायरेक्टर आर पी तिवारी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सेवाकाल के दौरान शिक्षा जगत में आपका योगदान उल्लेखनीय रहा है और सेवानिवृत्त के वावजूद भी शिक्षा के क्षेत्र में जुटे हैं यह सीधी के लोगों के लिये सौभाग्य है ।
समारोह को सम्वोधित करते हुये संस्था के डायरेक्टर आर पी तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभवों को शेयर करते हुये कहा कि आज की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये हमारे द्वारा हर सम्भव मदद होगी ।

Share:

Leave a Comment