enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीन एसडीएम, एक सीईओ, एक ई.ई.व वन क्षेत्रपाल को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस..

तीन एसडीएम, एक सीईओ, एक ई.ई.व वन क्षेत्रपाल को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस..

सीहोर(ईन्यूज़ एमपी)-जिले में लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम 2010 के तहत आवेदन कर्ताओं को निश्चित समय सीमा में सेवाएं उपलब्ध न कराना कलेक्टर तरूण कुमार पिथोडे को नागवार गुजरा। उन्होंने जिले के छह अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी कर दो दिवस में जबाव मांगा है। इन अधिकारियों में एसडीएम सीहोर राज कुमार खत्री एक प्रकरण, एसडीएम बुधनी ब्रजेश सक्सेना 10 प्रकरण, एसडीएम आष्टा आर.आर.पांडे एक प्रकरण, सीईओ जनपद आष्टा संजीव अग्रवाल एक प्रकरण, ईई बुधनी गोपाल पटेल एक प्रकरण, वन क्षेत्रपाल बुधनी गुलाब सिंह नागर 2 प्रकरण सम्मिलित है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जिले में लोक सेवा प्रदान गारंटी अधिनियम का उल्लंघन करने वाले शासकीय सेवकों पर अधिनियम के प्रावधानों के तहत पांच हजार रूपये शास्ति, 250 रूपये प्रतिदिन अर्थदण्ड एवं कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Share:

Leave a Comment