enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निरीक्षण में 11 बी एल ओ मिले अनुपस्थिति,जिला प्रशासन कर रहा कड़ी कार्यवाही की तैयारी..

निरीक्षण में 11 बी एल ओ मिले अनुपस्थिति,जिला प्रशासन कर रहा कड़ी कार्यवाही की तैयारी..

(ईन्यूज़ एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार विशेष अभियान स्पेशल ड्राईव के तहत 1 जुलाई से सभी मतदान केन्द्रो मे विशेष कैम्प आयोजित किये जा रहे है। सतना जिले के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रघुराजनगर और निर्वाचन पर्यवेक्षक द्वारा इस दौरान सतना विधानसभा क्षेत्र के 46 मतदान केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुल 46 मतदान केन्द्रो मे से 11 मतदान केन्द्रो के बी.एल.ओ. अनुपस्थित पाये गये। इन सभी अनुपस्थित बी.एल.ओ. के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शुचिस्मिता सक्सेना ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को विशेष अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो का स्वतः निरीक्षण करने और कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गयें।

Share:

Leave a Comment