enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जीएसटी जागरूकता पर 12 जुलाई को कार्यशाला में शामिल होंगे वित्त मंत्री

जीएसटी जागरूकता पर 12 जुलाई को कार्यशाला में शामिल होंगे वित्त मंत्री

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-प्रदेश में एक जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया है। जीएसटी एक कर, एक राष्ट्र और एक बाजार के उद्देश्य को लेकर लागू किया गया है। व्यापारियों को जीएसटी के प्रावधानों की जानकारी देने के लिये 12 जुलाई को प्रात: 10 बजे न्यू मार्केट अपेक्स बैंक परिसर के समन्वय भवन में वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जयंत मलैया की उपस्थिति में राज्य-स्तरीय कार्यशाला होगी।

कार्यशाला में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment