enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,अस्पताल की समस्त व्यवस्था 15 जुलाई तक चुस्त दुरूस्त करने के दिये निर्देश

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण,अस्पताल की समस्त व्यवस्था 15 जुलाई तक चुस्त दुरूस्त करने के दिये निर्देश

उमरिया(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर माल सिंह ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर उन्होंने मेल, फीमेल वार्ड, पेयजल व्यवस्था, सोनोग्राफी कक्ष, आईसोलेशन वार्ड, बर्न वार्ड, माइक्रोबायोलाजी लैब, पोषण पुनर्वास केंद्र, एन आर सी, स्पेशल वार्ड, मर्चुरी भवन, विद्युत व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई के संबंध में पूछताछ की । इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ ऋषि पवार, तहसीलदार बांधवगढ जीतेंद्र तिवारी, नायब तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में विद्युत व्यवस्था सही नही पाई गई जिस पर दो दिवस के अंदर विद्युत सप्लाई सही करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर पेयजल के संबंध में पूछताछ की जिस पर बताया गया कि पीने का पानी अस्पताल के छत मे रखी टंकी से सीध कूलर पर सप्लाई किया जा रहा है तथा उसी से पेयजल व्यवस्था संचालित की जा रही है जिससे स्वच्छ पानी नही आ रहा है। कूलर के बगल में आर ओ लगे हुए है लेकिन चालू स्थिति मे नही थे, इस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वाटर फिल्टर प्लांट की समुचित जानकारी बाजार, संबंधित शासकीय एजेंसी से संपर्क कर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Share:

Leave a Comment