enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर, एसपी सहित शासकीय स्कूलों के बच्चों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यो ने हाथीपावा पहाड़ी पर रोपे साढ़े 8 हजार से अधिक पौधे..

कलेक्टर, एसपी सहित शासकीय स्कूलों के बच्चों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यो ने हाथीपावा पहाड़ी पर रोपे साढ़े 8 हजार से अधिक पौधे..

झाबुआ(ईन्यूज़ एमपी)-आज 9 जुलाई को झाबुआ मुख्यालय पर हाथीपावा पहाड़ी पर कलेक्टर आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के सदस्य, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों तथा शासकीय अधिकारी कर्मचारियों ने साढ़े 8 हजार से अधिक पौधे रोपे। । स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के स्टाफ एवं अभिभावको ने भी हाथीपावा पहाड़ी पर पहुंच कर सहर्ष पौधोरोपण किया एवं अपने रोपे हुए पौधे के पास अपने नाम की पट्टिका भी लगाई। पौधारापेण कार्यक्रम में डीएफओ खरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीप कापसे, सहित जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन के सदस्य, शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी तथा आम जनो ने उपस्थित होकर पौधा रोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा कि हाथीपावा पहाड़ी पर जंगल और रमणीय स्थल बनाने का सपना जिलेवासियो ने देखा है। इसको पूरा करने में सभी शासकीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि सभी बाधाओं को दूर कर इसमें सहयोग करे। पौधा रोपना आसान काम है, लेकिन उसे वृक्ष बनाने में कई बाधाऐं आती है। आप सभी उन बाधाओं को दूर कर अपने-अपने पौधो को वृक्ष बनाये एवं हाथीपावा पहाड़ी की पर्यटन स्थल के रूप में पहचान विकसित करे। पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन ने भी आम जन को पर्यावरण संक्षरण के लिये पौधा रोपण कर उन्हें बढ़ा करने के लिये सहयोग करने की बात कहीं।

Share:

Leave a Comment