enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्री श्री गौर चिन्मय मिशन के कार्यक्रम में शामिल हुए

मंत्री श्री गौर चिन्मय मिशन के कार्यक्रम में शामिल हुए

भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर आज साकेत नगर स्थित चिन्मय मिशन गीता प्रबोध केन्द्र के कार्यक्रम में शामिल हुए। गीता प्रबोध केन्द्र द्वारा श्रीमद्भगवत गीता की जानकारी से परिचित करवाने, पढ़ने और समझने के प्रति आम लोगों की रुचि बढ़ाने के कार्यक्रमों की कड़ी में बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी।

श्री गौर ने विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के समूह के विजेता बच्चों को पुरस्कार दिये। संस्था के साथ ही उन्होंने प्रत्येक विजेता बच्चे को 1100रुपये के पुरस्कार दिये। इस अवसर पर स्वामी श्री राघवानन्दजी, पूर्व मुख्य सचिव श्री के.एस. शर्मा, छात्र-छात्राएँ और बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment