भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-14 साल बाद पाकिस्तान से भारत वापस लौटी गीता की शादी शिवराज सरकार कराएगी ये जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी, उन्होंने कहा गीता का कन्यादान खुद मुख्यमंत्री शिवराज मामा करेंगे। गीता की शादी करने की ख्वाहिश पर पूछे गए सवाल के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि गीता जो लड़का पसंद करेगी, उससे उसकी शादी कराई जाएगी, जानकारी के लिये बता दें कि गीता को पाकिस्तान से 26 अक्टूबर 2016 को भारत लाया गया था,इसमें सुषमा स्वराज ने अहम रोल निभाया था। गीता कल भोपाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलीं इस मौके पर एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस उपस्थित थे।