शहडोल(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर मुकेश शुक्ला की पहल पर जिला चिकित्सालय शहडोल का कायाकल्प किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिये आधुनिक उपकरण मुहैया कराये जा रहे हैं तथा मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिये सर्वसुविधायुक्त कक्षों का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिससे कि दूर दराज से आने वाले मरीजों को जिला चिकित्सालय में समुचित सुविधाएं मुहैया हों। कलेक्टर एवं रोगी कल्याण समिति की पहल पर जिला चिकित्सालय के प्राईवेट वार्डों में समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये गये जा रहे हैं, प्राईवेट वार्डो में एयर कंडीशनर के साथ-साथ साफ सुथरे, गद्दे-चादर एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने आज रोगी कल्याण समिति के सदस्यों, जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा जिला चिकित्सालय की सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा की। चर्चा के दौरान तय किया गया कि जिला चिकित्सालय के कबाड़ की नीलामी के लिये आवश्यक प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जायेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिला चिकित्सालय की पुरानी सामग्री को नियमानुसार अनुपयोगी घोषित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा उसकी नीलामी सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने कहा कि नीलामी की प्रक्रिया के लिये एक समिति की गठित की जायेगी, समिति में एक डिप्टी कलेक्टर, चिकित्सक एवं रोगी कल्याण समिति के सदस्यगण होंगें जो जिला चिकित्सालय की अनुपयोगी सामग्री की नीलामी प्रक्रिया करायेंगें। इस दौरान कलेक्टर ने मोटर सायकल और सायकल स्टैण्ड का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिये अस्पताल परिसर में शेड का निर्माण किया जाये। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आकस्मिक चिकित्सा कक्ष को चौड़ा बनाया जायेगा ताकि मरीजों को सुविधा हो सके, इसी प्रकार प्रतीक्षालय और ओपीडी के लिये कलेक्टर ने स्थान चिन्हित करते हुये अस्पताल परिसर में प्रतीक्षालय एंव ओपीडी का निर्माण अलग से करने के निर्देश दिये वहीं कलेक्टर ने डायलेसिस चेम्बर का भी विस्तार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड का निरीक्षण किया तथा जनरल वार्ड में मरीजों को गर्मी लगने की शिकायत पर कलेक्टर ने तत्काल जनरल वार्ड में एग्जास्ट फैन एवं कूलर लगाने के निर्देश मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री को दिये। जिला चिकित्सालय के चर्चा के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के आईसीयू के लिये सभी मशीने स्वीकृत हो गई हैं, बेड, मॉनीटर, वेंटीलेटर एवं आवश्यक फर्नीचर, एयरकंडीशनर आदि की स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय में आधुनिक आईसीयू शीघ्र प्रारंभ होगा। जिला चिकित्सालय के निरीक्ष्ण के दौरान कलेक्टर ने मेल सर्जिकल वार्ड का भी निरीक्षण किया तथा मरीजों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित धर्मशाला का भी निरीक्षण किया तथा धर्मशाला में मरीजों के परिजनो के लिये सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. एन.के.सोनी, डॉ. जी.एस.परिहार, डॉ. राजेश पाण्डेय, सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग मनोज दुबे, सदस्य रोगी कल्याण समिति के पद्म खेमका, चंद्रेश द्विवेदी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।