enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट में प्रस्तुत नवाचारों को अब हर प्रदेश में लागू किया जायेगा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट में प्रस्तुत नवाचारों को अब हर प्रदेश में लागू किया जायेगा

इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)-चतुर्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट में प्रस्तुत नवाचारों को अब हर प्रदेश में लागू किया जायेगा। इन्दौर के ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य नवाचार समिट के आज अंतिम दिन भी विभिन्न प्रदेशों के नवाचार प्रस्तुत किये गये। समिट में प्रस्तुत सबसे अधिक नौ नवाचार मध्यप्रदेश द्वारा प्रस्तुत किये गये। इसके लिये सभी ने मध्यप्रदेश की तारीफ की।

मध्यप्रदेश के नौ नवाचारों में कैंसर कीमोथैरेपी उपचार, डायलिसिस नि:शुल्क सुविधा, ई-औषधि, महिला स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य संवाद केन्द्र, दस्तक अभियान, एचआर एमआईएस, मानसिक स्वास्थ्य (मनकक्ष) और बांझपन का नि:शुल्क उपचार शामिल है।

छत्तीसगढ़ में टी.बी. के मरीजों का डॉट्स पद्धति का उपचार सुनिश्चित करने के लिए निजी दवा विक्रेताओं से टी.बी. की दवा खरीदने वालों की जानकारी एकत्र करने की व्यवस्था की गई है। इससे उन मरीजों तक जाकर उन्हें डॉट्स उपलब्ध करवाई जा सकेगी। टी.बी. मरीजों में कुपोषण की समस्या को हल करने के लिए ' मुख्यमंत्री क्षय पोषण योजना' भी शुरू की गई है। इसमें कुपोषित क्षय रोगियों का पोषण स्तर सुधारने के लिये शासकीय सहायता दी जाती है।

प्रसव पूर्व लिंग चयन तथा परीक्षण तकनीकों के माध्यम से गर्भस्थ शिशु का लिंग पता करने एवं बेटी होने की दशा में भ्रूण हत्या करवाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उददेश्य से राजस्थान में 'मुखबिर योजना' शुरू की गई। योजना में निजी चिकित्सा संस्थाओं में भ्रूण लिंग परीक्षण की सही सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया गया है।

Share:

Leave a Comment