enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हिंदी में किए गए कार्यों के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा हिंदी भाषा सम्मान प्रदान किया जाएगा

हिंदी में किए गए कार्यों के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा हिंदी भाषा सम्मान प्रदान किया जाएगा

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी भाषा सम्मान वर्ष 2016-17 प्रदान किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा 5 हिंदी भाषा सम्मान निर्धारित किए गए है। विभाग द्वारा निर्धारित 5 तरह के सम्मान में प्रत्येक को एक-एक लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है। हिंदी भाषा के विकास में अमूल्य योगदान, सृजनात्मक, असाधारण उपलब्धि, अनवरत दीर्घ साधना तथा समग्र रचनात्मक कार्य के लिए यह सम्मान दिया जाता है।
संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी सॉफ्टवेयर सर्च इंजिन, वेब डिजाईन, डिजीटल भाषा प्रयोगशाला, प्रोग्रामिंग सोशल मीडिया, डिजीटल आडियो विजुअल एडिटिंग आदि कार्य के लिए सूचना प्रौद्योगिक सम्मान, भारतीय अप्रवासी होकर विदेश में हिंदी के विकास में अमूल्य योगदान देने वाले साधकों के लिए निर्मल वर्मा सम्मान , उन विदेशी मूल के लोगों को, जिन्होंने हिंदी भाषा एवं उनकी बोलियों के विकास में उत्कृष्ट योगदान दिया हो, उनके लिए फादर कामिल बुल्के सम्मान ,हिंदी में वैज्ञानिक एवं पाठ्य पुस्तकों के निर्माण के लिए गुणाकर मुले सम्मान और उन हिंदी भाषी लेखकों और साहित्यकारों को जिन्होंने लेखन तथा सृजन से हिंदी को समृद्ध किया हो, उनके लिए हिंदी सेवा सम्मान स्थापित किया गया है।

Share:

Leave a Comment