सीधी(ई न्यूज़ एमपी)जिले के कलेक्टर दिलीप कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी/जनश्री बीमा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को समग्र पोर्टल पर चिन्हाकन करने के निर्देश दिए गए थे जो संबंधितों द्वारा अपनी जनपद पंचायत में कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। वर्ष 2017-18 में जनश्री बीमा योजना में नवीन डाटा उपलब्ध न होने के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम को आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःाक्त जनकल्याण को डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसके कारण बीमा निगम द्वारा प्रकरणों का भुगतान नहीं हो पाया है। शासन स्तर से उक्त कार्य के लिए समय निकायों को दिया गया था किन्तु जिले में आपके जनपद पंचायतों में शतप्रतित कार्य नहीं किया गया है। समयसीमा में पूर्ण नहीं करने के प्रति हलधर प्रसाद मिश्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी,मकबूल खान नगर पालिका अधिकारी सीधी,एस.एन.द्विवेदी जनपद पंचायत कुसमी, आोक तिवारी सिहावल,अनिल तिवारी,मनोज मौर्य मझौली,ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा,यावंत सिंह चौहान रामपुर नैकिन और इन्द्रसेन सिंह चौहान मुख्य नगर परिषद अधिकारी चुरहट को लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में एक सप्ताह के अन्दर जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्दे दिए गए थे। समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने संबंधी जबाव संतोषजनक प्राप्त न होने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही करने के लिए सक्षम अधिकारी की ओर प्रस्तावित किया जावेगा।