enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीधी के चार कॉलेजों की फीस में बेतहाशा बृद्धि...

सीधी के चार कॉलेजों की फीस में बेतहाशा बृद्धि...

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-मध्यप्रदेश शासन सचिवालय प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति भोपाल(AFRC)द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में बीएड,एम एड,बीपीएड,बीएलएड,बीएबीएड,बी एस सी, बीएड समेत कई कोर्स की फीस में बृद्धि कर दिया गया है। जिसमें सीधी समेत प्रदेश की कई कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी हुई है।
सीधी के जिन कालेजों में फीस बढ़ोतरी हुई है वो इस प्रकार हैं:- गणेश कॉलेज सीधी, साक्षी कॉलेज बढौरा, टाटा कॉलेज सीधी, शिक्षा महाविद्यालय सीधी शामिल हैं।
जिन कॉलेजों की फीस में बढ़ोतरी हुई है उनकी पूरी सूची संलग्न हैं।

Share:

Leave a Comment