(ईन्यूज़ एमपी)अपने दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने एवं वित्तीय नियमों का उल्लंघन करने पर जिला पंचायत मण्डला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार द्वारा ग्राम पंचायत मानेगांव जनपद पंचायत नैनपुर के सचिव श्री रामरतन जंघेला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर निर्धारित किया गया है। इन्हे निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।