enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डेंगू, स्वाइन फ्लू को फैलने से पहले प्रभावी रोकथाम करें-

डेंगू, स्वाइन फ्लू को फैलने से पहले प्रभावी रोकथाम करें-

पन्ना : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संभागायुक्त, कलेक्टर एवं समस्त जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुशासन के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे गरीब को दें। जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम की जाए। जिससे यह बीमारियां फेलना प्रारंभ न हों। प्रदेश में वर्षा कही कम, कही अधिक हुई है। जिसके कारण फसलों को हानि हुई। फसलों के नुकसान का सर्वे पूरी ईमानदारी के साथ कराया जाए। जिससे किसानों को हुई छति का आंकलन कर उन्हें राहत राशि दी जा सके। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रभावी ढंग से कार्यवाही करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि शत प्रतिशत किसानों को फसल बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने विभिन्न जिला कलेक्टरों से जिलों मंे वर्षा की स्थिति एवं फसलों को हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की गई। किसानों को कृषि आदान आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने के साथ रासायनिक खादों की कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि निरंतर भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त कर मासिक प्रतिवेदन प्रत्येक माह की 7 तारीख तक भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिला अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक विभाग अपने विभाग की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करें। संभागायुक्त अपने संभाग के प्रत्येक जिले में क्या हो रहा इसकी जानकारी होना चाहिए। इसी प्रकार जिला कलेक्टर को प्रत्येक अनुभाग के संबंध में जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए संभागायुक्त एवं कलेक्टर को क्षेत्र का भ्रमण कर आम लोगों से रूबरू होकर जानकारी हासिल करनी चाहिए। सुशासन के लिए यह जरूरी है कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी निरतंर सक्रिय रहे। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के मध्य निरंतर संवाद होना चाहिए। जिससे प्रभावी ढंग से योजनाओं का क्रियान्वयन एवं विकास को गति प्रदान की जाए। उन्होंने विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराने, राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो को समय पर संपादित करने के लिए कहा। इसी प्रकार उन्होंने विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अन्त्योदय मेलों में बुलाए गए शत प्रतिशत हितग्राहियों को मेला स्थल पर ही लाभान्वित किया जाए। इसी प्रकार 10 वर्षो में हुए विकास की जानकारी भी आमआदमी को दी जाए।

Share:

Leave a Comment