enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दो ग्रामीण कृषी विस्तार अधिकारियों पर गिरी गाज,आदेशों की अवहेलना करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित...

दो ग्रामीण कृषी विस्तार अधिकारियों पर गिरी गाज,आदेशों की अवहेलना करने पर कलेक्टर ने किया निलंबित...

कलेक्टर धार श्रीमन् शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने पर दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित किए जाने के आदेश जारी किए गए है। इनमें विकासखण्ड धरमपुरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र भवन्या के नरहरि मल्तारे एवं विकासखण्ड उमरबन के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र झिर्वी शांतिलाल गोरे शामिल है।
कलेक्टर शुक्ल ने बताया कि उक्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को दिए गए निर्देशानुसार समयावधि में कृषकों का चयन नही करने, दिए गए लक्ष्यानुसार गढ्ढे न कराने, चयनित कृषकों का डीपीआर प्रस्तुत कर स्वीकृति प्राप्त नही करने, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में शांतिलाल गोरे का मुख्यालय विकासखण्ड मनावर तथा मल्तारे का मुख्यालय विकासखण्ड बदनावर नियत किया गया है।

Share:

Leave a Comment