कलेक्टर मुरैना भास्कर लाक्षाकार ने आज बैठक में समय पर उपस्थित न होने वाले 17 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। उक्त कृत्य के लिए 3 दिवस के अन्दर जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विदित है कि मुरैना कलेक्टर लाक्षाकार के निर्देशन में 25 जून को जिले के संबंधित विभागीय अधिकारियों को एस एम एस एवं दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई थी कि 27 जून को प्रातः 9.30 बजे बैठक में उपस्थित होना है, जिसमें संबंधित विभाग अपने अपने विभाग की प्रमुख 3 योजनाओं एवं 3 समस्याओं संबंधी समीक्षा होगी, किन्तु जिले के महत्वपूर्ण विभागीय अधिकारी समय पर बैठक में उपस्थित नही हुये। इस संबंध में कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने उदासीनता मानते हुये 17 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये है। जिसमें जिला पंजीयक श्री ओ पी अम्ब, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री विजय वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री ओ पी श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बंदना पाण्डेय, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ, सहायक श्रमायुक्त चम्बल संभाग श्री एच सी मिश्रा, उपायुक्त सहकारिता विभाग के श्री सी पी एस भदौरिया, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. अशोक सिंह तोमर, सहायक संचालक उद्यान विभाग श्री विजेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री बी के श्रीवास्तव, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री आर के मालवीय, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री रामराज जाघव, परियोजना अधिकारी जिला शहरी परियोजना श्री संजय जैन, जिला खेल अधिकारी श्री प्रशांत कुशवाह, प्राचार्य आईटीआई श्री बी के राव, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री पी एस भदौरिया और परियोजना संचालक आत्मा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग श्री ए के राठोर के नाम नोटिस में शामिल है। कलेक्टर ने कहा है कि बैठक में समय पर उपस्थित न होना शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक होकर म.प्र.सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य के लिए 3 दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करें, कि क्यों न आपके विरूद्ध म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव आयुक्त चंबल संभाग को भेजा जावेगा।