(ईन्यूज़एमपी)-वृहद वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. जे विजय कुमार द्वारा जनपद पंचायत मण्डला की ग्राम पंचायत गुरारखेड़ा के सचिव अमरीक ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। 2 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत गुरारखेड़ा पंचायत के सचिव अमरीक ठाकुर द्वारा गड्ढे खुदवाने जैसी तैयारियां प्रारंभ नहीं की गई। साथ ही सचिवीय पद पर रहते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत मण्डला निर्धारित किया गया है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।