सागर(ईन्यूज़एमपी)-जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत रामपुर मेंа तेज बारिश के चलते मकान गिर गया| जिसमें दबकर चाचा भतीजी की मौत हो गई| जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण अचानक से मकान ढह गया जिसके मलवे में दबकर रामकेश यादव उम्र 36 साल और उसकी भतीजी राधा उम्र 13 साल की मौत हो गयी| घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है|