enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत ...

आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत ...

छिंदवाड़ा. ( ईन्यूज एमपी ) मानसूनी वारिस के चलते आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है । मानसून की बारिश जहां किसानों समेत आमजन को राहत दे रही है। वहीं बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ गिरने वाली आकाशीय बिजली ग्रामीणों को लील रही है। पिछले 2 दिनों में जिले में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
सौंसर के समीपस्त ग्राम जाम में सोमवार को दोपहर गिरी आकाशीय बिजली से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार जाम निवासी युवराज बंसोड़ और उनकी पत्नी अंतकला अपने बेटे अंकित के साथ सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहे थे। अचानक मौसम बदला और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस प्राकृतिक आफत की चपेट में आए इन तीनों लोगों की मौत हुई है ।

रविवार को भी भारी बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से जिले में पांच लोगों की मौत हुई । इनमें से तीन एक ही परिवार की महिलाएं थीं। वहीं अन्य चार लोगों को झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया ।

Share:

Leave a Comment