enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया बायपास सड़क का लोकार्पण

जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया बायपास सड़क का लोकार्पण

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में कलापुरम क्षेत्र में 6 करोड़ 40 लाख लागत की साढ़े तीन कि.मी. लम्बाई की सड़क का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि उन्होंने दतिया के विकास का दृढ़ संकल्प लिया है। जब तक शरीर में प्राण हैं दतिया की सेवा करता रहूँगा।

कार्यक्रम में म.प्र. पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक ने दतिया में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा कराए गए विकास कार्यो का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने विशेष रूप से सड़कों के निर्माण, सिंचाई साधनों के विकास, अस्पताल उन्नयन, हवाई पट्टी की शुरूआत, मेडिकल कॉलेज की पहल और नल-जल योजना का उल्लेख किया।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सलीम कुरैशी ने कहा कि मंत्री डॉ. मिश्र के प्रयासों से दतिया में बहुआयामी विकास हुआ है। इस अवसर पर अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment