enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 12 लाख की रिश्वत लेते कमिश्नर को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार..

12 लाख की रिश्वत लेते कमिश्नर को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार..

सतना (ईन्यूज़ एमपी)- नगर निगम कमिश्नर शुरेंद्र कुमार कथूरिया को आज अभी-अभी 12 लाख रुपये नगद व 10 लाख रुपये के सोना के साथ लोकायुक्त पुलिस रीवा ने धर दबोचा है।
रीवा लोकायुक्त एस. पी. संजीव सिंघा ने ईन्यूज़एमपी को बताया की सुलेखा लोहिया को घर गिराये जाने का नोटिस देकर कमिश्नर द्वारा 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।जिसमें 40 लाख नगद व 10 लाख का सोना मांगा गया था, लोकायुक्त टीम रीवा द्वारा 12 लाख नगदी व 10 लाख कीमत का तथाकथित सोना बरामद कर लिया गया है।
इस मामले की कार्यवाही DSP देवेश पाठक इंस्पेक्टर अरविंद , हितेंद्र नाथ शर्मा वा विद्या वारिध द्वारा की जा रही है।

Share:

Leave a Comment