उमरिया (ईन्यूज़एमपी)- जिले मे दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं मे एक की मौत हो गई और चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय मे जारी है ।जानकारी के अनुसार पहली घटना पाली मे शहडोल कटनी मार्ग पर अज्ञात वाहन और मोटरसायकिल की टक्कर से हुई जिसमें बाइक सवार तीन यूवक गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं एक और सड़क दुर्घटना मे जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर उमरिया जबलपुर मार्ग पर एक ट्रक के पलट जाने से वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और खलासी को गंभीर चोंटे आयी हैं जिनका जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी है।