सिंगरौली(ईन्यूज़ एमपी)-जिला के नवागत कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी पदभार ग्रहण करने के पश्चयात जिले मे पदस्थ अधिकारीयों कि आवश्यक बैठक आयोजित कर उपस्थित अधिकारीयों से परिचय प्राप्त कर विभागवार कार्यो के प्रगति कि जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाऐ जैसें, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, स्वरोजगार, जन श्री बीमा, कर्मकार मंण्डल के तहत प्रदाय कियें जाने वाले लाभ आदि का शत्-प्रतिशत पात्र व्यक्तियो को लाभ प्रदान कराया जाये साथ ही अपने-अपने विभागो के कार्य समय-सीमा मे पूर्ण करे आगे उन्होंने सी.एम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदन पत्रो के निराकरण की स्थित की जानकारी लेने के पश्चयात निर्देश दिये कि आवेदन पत्रो का निराकरण समय मे किया जाये साथ ही ग्राम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रो कि समीक्षा करते हुये। निर्देश दिये कि कार्यायोजना के तहत प्रथमिकता के आधर पर कार्य पूर्ण किये जायें। कलेक्टर के द्वारा अधिकारीयो को यह भी निर्देश दिया गया कि बिना अनुमति के कोइ भी अधिकारी मुख्यालय के बाहर या अवकाश पर नही जायें। अन्त मे कलेक्टर के द्वारा उपस्थित अधिकारीयों से अपेक्षा किया गया कि जिले के विकास कि प्रगति प्रदेश मे प्रथम स्थान लाने हेतु आप सब लोगा मिलकर काम करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री सीता राम प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.पी मिश्रा, एस.डी.एम श्री बिकास सिंह, श्री राजेश शुक्ला, जिल परिवहन अधिकारी श्री एस.पी दुबे,जिला शिक्षा अधिकारी आर.के दुबे, डी.पी.सी. ओपी शर्मा, सहायक संचालक कृषि जे.एस मोहनीया, सहकारिता अयुक्त श्री पी.के मिश्रा, कार्यपालन यंत्री श्री व्ही.पी उपाध्याय, अजित सिंह बघेल, मनोज रोहतले, लोक सेवा प्रबंधक रामेश पटेल सुलभ खरे, सहित जिला के अधिकारी उपस्थित रहें।