enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शा.उचित मूल्य दुकानो के सेल्समैनों की प्रतिभूति राजसात ,एक सेल्समेन पद से पृथक

शा.उचित मूल्य दुकानो के सेल्समैनों की प्रतिभूति राजसात ,एक सेल्समेन पद से पृथक

(ईन्यूज़एमपी)-कलेक्टर भिंड डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को दुरूस्त बनाने की दिशा में उचित मूल्य की दुकानों का संचालन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर श्री अनिल बनवारिया द्वारा अटेर क्षेत्र के अन्तर्गत कार्यरत 8 शासकीय उचित मूल्य दुकानो के सेल्समेनो द्वारा की जा रही अनियमितताओं एवं प्रचलित प्रकरणों में प्रतिभूति 500 रूपए प्रति दुकान के मान से राजसात करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है।
एसडीएम अटेर श्री अनिल बनवारिया ने शासकीय उचित मूल्य दुकान सुरपुरा के सेल्समेन श्री विजय शर्मा द्वारा समय पर जवाब प्रस्तुत न करने पर एवं पीओएस मशीन को अपलोड एवं डाउनलोड समय पर नहीं करने के साथ-साथ उचित मूल्य दुकान से राशन वितरण व्यवस्था प्रभावित करने पर से उन्हें सुरपुरा उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन के पद से पृथक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इस उचित मूल्य की दुकान की जगह संस्था के अन्य सेल्समेन द्वारा वितरण कार्य कराया जावेगा।
जिन दुकानो की प्रतिभूमि राजसात की गई है, उसमें शासकीय उचित मूल्य दुकान खेडामोदना, शुक्लपुरा, सुरपुरा, परा, दैपरा, कमई, सोई, रिदौली शामिल है। एसडीएम ने विभागीय अधीनस्थ अमले को उचित मूल्य की दुकानो पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। अगर निगरानी के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता परिलक्षित होती है, तब संबंधित सेल्समेनो के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित की जावे।

Share:

Leave a Comment