भोपाल(ईन्यूज़ एमपी):-जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार, 24 से 26 जून तक दतिया एवं डबरा के प्रवास पर रहेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र शनिवार, 24 जून की प्रात: माँ पिताम्बरा पीठ के दर्शन करने के पश्चात् ग्वालियर-झाँसी से सेवढ़ा चुंगी बायपास चौड़ीकरण मार्ग का लोकार्पण करेंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र रविवार, 25 जून की प्रात: ग्वालियर-झाँसी (कलापुरम मार्ग) से बस स्टैण्ड उन्नाव रोढ़ चौड़ीकरण मार्ग का लोकार्पण करेंगे तथा सिकंदरा में स्कूल के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र सोमवार, 26 जून की प्रात: दतिया में आयोजित ईद मिलन समारोह में भाग लेने के पश्चात् भोपाल लौट आएंगे।