(ईन्यूज़ एमपी)-कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड टीकमगढ़ अजय दिवाकर ने बताया है कि एस एन बादल सहायक ग्रेड-2 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड टीकमगढ़ को वरिष्ठ लेखा लिपिक का कार्यों के सम्पादन करने में की गई विभिन्न अनिमितताओं, शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता, प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने, अधिकारियो एवं कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्रमुख अभियंता भोपाल के आदेश द्वारा 8 जून 2017 की निलंबित किया जा चुका है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियन्ता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्वालियर परिक्षेत्र ग्वालियर निर्धारित किया गया है। इनको निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उन्होंने बताया कि यदि संबंधित कर्मचारी दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है तो यह मान जायेगा कि पूर्ण जानकारी होने के बाद भी वह शासन के निर्देशों की अवहेलना कर रहा है। श्री दिवाकर ने बताया है कि उक्त निलंबन आदेश विभागीय कर्मचारियों के माध्यम से वितरण कराने पर श्री एसएन बादल द्वारा अभद्रता का व्यवहार किया जाकर निलंबन आदेश प्राप्त नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही श्री एसएन बादल ने इस संबंध में भेजी गयी डाक भी प्राप्त नहीं की।