(ईन्यूज़एमपी)-मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत लसुड़िया मलक के तत्कालीन सचिव राजेन्द्र पंवार को कर्त्तव्यों के पालन में लापरवाही बरतने, कार्य में अनियमितता करने के कारण जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लसुड़िया मलक के तत्कालीन पंचायत सचिव राजेन्द्र पंवार के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने और अन्य गंभीर आरोप होने के कारण विभागीय जांच संस्थित की गई थी। जांच में पंचायत सचिव पर आरोप सिद्ध पाए गए। पंचायत सचिव ने पद पर रहते हुए अपनी पत्नी, भाई, माता-पिता एवं अन्य के नाम बीपीएल सूची में दर्ज करा दिए थे। जबकि भाई के नाम 3 पक्के मकान, एक ट्रेक्टर ट्राली, बोलेरो जीप एवं 25 बीघा जमीन होना पाया गया। इस तरह अपचारी कर्मचारी पंचायत सचिव ने पदेन कर्त्तव्यों का दुरूपयोग करते हुए अनुचित लाभ उठाया है, जो कि मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।