(enewsmp.com)पन्ना जिले के नगरसेना कमांडेंट के. के. नारोलिया को अपनी गाड़ी में बत्ती लगाना घाटे का सौदा तब साबित हुआ जब कलेक्ट्रेट कार्यालय पन्ना में आयोजित शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल का ध्यान आकृष्ट हुआ तो उन्होंने तत्काल गाड़ी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए कार्यवाही की सूचना मिलते ही नारोलिया ने अपनी गाड़ी नगर सेना कार्यालय भेज दी लेकिन उनके गाड़ी के पीछे-पीछे पुलिस पहुंची और गाड़ी पर कार्यवाही कर चालान काट दिया| मीटिंग के बाद कमांडेंट के के नरोलिया को कोतवाली के वाहन की मदद ले कर अपने ऑफिस जाना पड़ा| जैसा की ज्ञात है - 1 मई से केंद्र सरकार