(ईन्यूज़ एमपी)-रीवा संभागायुक्त एस.के.पालॅ ने शासकीय उ.मा.वि. दुआरी विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान की प्राचार्य इन्दू त्रिवेदी को पदीय दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में नोटिस जारी किया है। संभागायुक्त ने प्राचार्य के कृत्य को पदीय दायित्वों के अनुरूप आपेक्षित संनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता के प्रतिकूल मानते हुये दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाकर लघुशास्ति से दण्डित करने का नोटिस जारी किया है। प्राचार्य को अपना प्रस्तुत करने के लिये दस दिवस का समय दिया गया है। निर्धारित समय में प्राचार्य द्वारा पक्ष प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।