enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अब धन कुबेरों की खैर नहीं :- लोकायुक्त

अब धन कुबेरों की खैर नहीं :- लोकायुक्त

रीवा(ईन्यूज़ एमपी) काली कमाई में लींन ऐसे धन कुबेर जिनके द्वारा अवैध तरीके से धन अर्जित किया जा रहा है उनपर लोकायुक्त पुलिस रीवा की पैनी नजरें टिकी हुई हैं|

लोकायुक्त संगठन रीवा के पुलिस अधीक्षक संजीव सिंघा ने ईन्यूज़एमपी को बताया की अवैध तरीके से धन अर्जन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने में मेरी टीम हमेशा आगे रही है,उन्होंने राजस्व सहित तमाम सरकारी अमलों के ईमानदार अधिकारीयों का पक्ष रखते हुये बेहतर बताया लेकिन कतिपय रिश्वतखोरों के प्रति हिदायत देते हुये कहा है की शिकायत प्राप्त होने पर उन्हें कतई नहीं बक्शा जायेगा|

ज्ञात हो की रीवा,सतना,सीधी,सिंगरौली,शहडोल,अनूपपुर,उमरिया जिले के धन कुबेरों पर गोपनीय तौर से लोकायुक्त तन्मयता के साथ कार्यवाही में जुटा है|नवागत पुलिस कप्तान श्री सिंघा की पदस्थापना के बाद लंबित कार्यवाहियों में तेजी आई है, हाल ही में चुरहट व सतना की कार्यवाही के बाद धनकुबेरों में जहाँ दहशत का माहौल है वहीँ ईमानदार छवि वाले अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है|

Share:

Leave a Comment