जबलपुर ( ईन्यूज एमपी ) स्कूल संचालकों द्वारा मई महीने की वसूली गई फीस वापस करनी होगी ग्रीष्मावकाश की फ़ीस मामले में उपभोक्ता फ़ोरम ने मंडला रोड स्थित सेंट जोसेफ़ कान्वेन्ट सी.से.,दी मिस्टर सेंट जोसेफ़ आफ चेम्बर द्वारा ली गई मई माह मे फ़ीस एव अप्रैल माह का वाहन शुल्क ब्याज सहित 37075/-वापस करने का आदेश दिया है ।