भोपाल (ईन्यूज एमपी )किसान आंदोलन के दौरान हुई फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी। राज्य सरकार को इस पूरे मामले पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। घटना को नियंत्रण में करने में असफल हुए अधिकारियों पर अब गाज गिरना शुरू हो गई है। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार तत्कालीन कलेक्टर मंदसौर एस के सिंह, तत्कालीन सीएसपी मंदसौर साईं कृष्णा एस थोता, तत्कालीन एसपी मंदसौर ओपी त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई मंदसौर में हुई हिंसा के दौरान स्थिति को नियंत्रण में नहीं कर पाने के कारण की गई है। बताया जा रहा है प्रदेश में संभवता पहली बार किसी आईपीएस, आईएएस अधिकारियों को निलंबित किया गया है।