enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मनरेगा के मजदूरी भुगतान में विलम्ब पर 6 उपयंत्रियों पर लगा जुर्माना.....

मनरेगा के मजदूरी भुगतान में विलम्ब पर 6 उपयंत्रियों पर लगा जुर्माना.....

कटनी(ईन्यूज़एमपी)-मनरेगा अंतर्गत मजदूरी के भुगतान में विलंब ना हो। श्रमिकों को मजदूरी के लिये परेशान ना होना पड़े। योजना के निर्देशानुसार भुगतान निर्धारित समय में किया जाये। इसके लिये कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जनपद पंचायतों की बैठकों के दौरान जनपद सीईओ को निर्देशित किया है। जिसके तहत जिले में पहली बार मनरेगा में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान देरी से करना, बड़वारा विकासखण्ड के उपयंत्रियों पर भारी पड़ा है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश पर सीईओ जनपद बड़वारा कुलदीप श्रीवास्तव ने 6 उपयंत्रयो पर 581 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है, जिसे शासन के खाते में जमा कराया जायगा।
साथ ही जिन मजदूरों को देरी से भुगतान हुआ है, उनके बैंक खाते में डिले कंपनसेशन का भुगतान भी किया जायगा। सीईओ बड़वारा द्वारा यह कार्यवाही मनरेगा एक्ट की पैरा 29 के तहत की गई है। उन्होने बताया कि आगे भी किसी तरह के विलम्ब के लिए रोजगार सहायक, उपयंत्री एवं नरेगा प्रभारी जिम्मेदार होंगे और संबंधित के विरुद्व सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायगी।

Share:

Leave a Comment